नई दिल्ली, 28 मई । घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान दबाव बना हुआ नजर आ रहा है। आज के कारोबार की सपाट स्तर पर मिली-जुली शुरुआत हुई थी। बाजार खुलने के बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बनाया, लेकिन थोड़ी ही देर बाद चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई। इस बिकवाली की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने लाल निशान में गोता लगा दिया। सुबह 10 बजे तक का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.22 प्रतिशत और निफ्टी 0.20 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।

सुबह 10 बजे तक का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से जियो फाइनेंशियल, इंफोसिस, डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेट्रीज, एचडीएफसी लाइफ और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयर 1.10 प्रतिशत से लेकर 0.45 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर आईटीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और टाइटन कंपनी के शेयर 3.52 प्रतिशत से लेकर 0.92 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते हुए नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,364 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,416 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 948 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 10 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 20 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 16 शेयर हरे निशान में और 34 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 94.02 अंक की कमजोरी के साथ 81,457.61 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर हरे निशान में 81,613.36 अंक तक पहुंच गया। हालांकि पहले 5 मिनट के कारोबार के बाद ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से इस सूचकांक ने दोबारा लाल निशान में गोता लगा दिया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच सुबह 10 बजे तक का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 179.98 अंक की गिरावट के साथ 81,371.65 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स के विपरीत एनएसई के निफ्टी ने आज 6.30 अंक की मामूली मजबूती के साथ 24,832.50 के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर 24,864.25 अंक के स्तर तक पहुंचा, लेकिन इसके बाद बिकवाली शुरू हो जाने की वजह से ये सूचकांक लाल निशान में लुढ़कने लगा। लगातार हो रही बिकवाली की वजह से ये सूचकांक 24,743.05 अंक के स्तर तक गिर गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच सुबह 10 बजे तक का कारोबार होने के बाद निफ्टी 49.15 अंक की कमजोरी के साथ 24,777.05 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 624.82 अंक यानी 0.76 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 81,551.63 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 174.95 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,826.20 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।