नई दिल्ली, 31 जनवरी। कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बुधवार को राष्ट्रपति का भाषण केवल प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार की प्रशंसा के बारे में था। उन्होंने रोजगार, दलित, वंचित और आदिवासी के हितों के बारे में कोई बात नहीं की।
खड़गे ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद एक वीडियो संदेश में कहा कि राष्ट्रपति के भाषण में रोजगार के मुद्दे पर कुछ नहीं कहा गया। उन्होंने सिर्फ मोदी सरकार की तारीफ की है। ये एक प्रोपेगंडा था।
खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने संसद के बाहर आज भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने एक बार भी रोजगार का जिक्र नहीं किया। राष्ट्रपति ने भी अपने एक घंटे 20 मिनट के भाषण में रोजगार का नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि जो सरकारी पद खाली हैं, उन पर नियुक्तियां कब की जाएंगी।
उल्लेखनीय है कि आज बजट सत्र के प्रथम दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केन्द्र सरकार की ओर से किए गए विकास कार्यों से अवगत कराया।