
रांची, 7 जुलाई । झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का नवम प्रांतीय अधिवेशन सोमवार को धनबाद जिले के गोविंदपुर स्थित राजविलास रिसॉर्ट में उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस ऐतिहासिक अधिवेशन में रांची जिला से 60 सदस्यों सहित झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों से 550 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय महामंत्री कैलाशपति तोदी ने नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल को शपथ दिलाते हुए पदभार ग्रहण कराया। अधिवेशन में रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन प्रतिनिधियों ने नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल को पुष्पगुच्छ देकर एवं शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया।
झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन ने भी रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से किए जा रहे जनसेवा और व्यापक स्तर पर सदस्यता अभियान चलाने सम्मानित किया गया।
अधिवेशन के मुख्य अतिथि अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया, उद्घाटनकर्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार केडिया, धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो, निवर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष बसंत कुमार मित्तल, ओम प्रकाश अग्रवाल, रवि शंकर शर्मा की उपस्थिति रही। कार्यक्रम अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अधिवेशन में नई उमंग स्मारिका का विमोचन भी किया गया।
स्मारिका के संपादक मंडली में अशोक कुमार नारसरिया, कमल कुमार केडिया और निर्मल बुधिया हैं।
वहीं स्वागत संबोधन में नंद लाल अग्रवाल ने कहा यह आयोजन हमारे समाज की शक्ति, संस्कृति और समर्पण का प्रतीक है। नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल ने कहा कि मारवाड़ी सम्मेलन को केवल सामाजिक संगठन नहीं, बल्कि एक वैचारिक आंदोलन के रूप में स्थापित करना हमारी प्राथमिकता है। हमें परंपरा से आगे बढ़ते हुए आधुनिक चुनौतियों का सामना संगठित होकर करना होगा। युवा और मातृशक्ति हमारे दो मजबूत स्तंभ हैं, जिनकी भागीदारी को निरंतर बढ़ाना होगा।
अधिवेशन का संचालन पूर्व प्रांतीय महामंत्री पवन शर्मा ने किया।
इस अवसर पर-रांची के जिलाध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार, महामंत्री विनोद कुमार जैन, संजीव विजयवर्गीय, पवन पोद्दार, मनोज चौधरी, कमल कुमार केडिया, डॉ ओमप्रकाश प्रणव, अशोक कुमार नारसरिया, राजेंद्र केडिया, चंडी प्रसाद डालमिया, प्रमोद सारस्वत, संजय सर्राफ, विशाल पाड़िया, निर्मल बुधिया, अनिल कुमार अग्रवाल, कमलेश संचेती, कमल सिंघानिया, चंद्रशेखर अग्रवाल सहित अन्य मौजूद थे।