 
                नई दिल्ली, 30 जून। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज और कल (30 जून -1 जुलाई) तक उत्तर प्रदेश के बरेली और गोरखपुर के दौरे पर रहेंगी। इस दौरान वे विभिन्न शैक्षिक एवं स्वास्थ्य संस्थानों के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी और कई विकास कार्यों का शुभारंभ करेंगी। इसके अलावा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज राजस्थान के दौरे पर रहेंगे। यह जानकारी भारत सरकार के पत्र एवं सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने विज्ञप्ति में दी।
पीआईबी के अनुसार, राष्ट्रपति मुर्मु दौरे आज बरेली स्थित भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) के 11वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगी। इसके बाद वे गोरखपुर जाएंगी। वहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर के पहले दीक्षांत समारोह को भी संबोधित करेंगी।
विज्ञप्ति में बताया गया है कि राष्ट्रपति पहली जुलाई को गोरखपुर में महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय का उद्घाटन करेंगी। इसके अलावा वे महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय का दौरा करेंगी, जहां वे विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम, अकादमिक ब्लॉक और पंचकर्म केंद्र का उद्घाटन करेंगी। साथ ही एक नए छात्रावास (गर्ल्स हॉस्टल) की आधारशिला भी रखेंगी।
पीआईबी के अनुसार, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज राजस्थान की राजधानी जयपुर का दौरा करेंगे। इस दौरान वो राजस्थान संविधान क्लब, जयपुर में आयोजित ‘स्नेह मिलन समारोह’ में शिरकत करेंगे।

 
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                        