नई दिल्ली, 30 मार्च। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को ईस्टर की पूर्व संध्या पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
एक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ”ईस्टर के पावन अवसर पर मैं देश और विदेश में रह रहे सभी देशवासियों को, विशेष रूप से ईसाई समुदाय के भाई-बहनों को बधाई और शुभकामनाएं देती हूं।
प्रभु यीशु मसीह के पुन: अवतरित होने की खुशी में मनाया जाने वाला यह त्यौहार प्रेम और करुणा का प्रतीक है। यह पर्व संदेश देता है कि सत्य शाश्वत है। यह एक ऐसा अवसर है, जो हमें त्याग और क्षमा के मार्ग पर प्रशस्त करता है। प्रभु यीशु का जीवन हमें शांति और सौहार्द्र की शिक्षा देता है।
आइए इस अवसर पर हम ईसा मसीह के मूल्यों को अपनाएं और समाज में प्रेम, स्नेह व भाईचारे को मजबूत करते हुए राष्ट्र के निर्माण में योगदान करें।