रांची, 1 जुलाई । जिला मारवाड़ी सम्मेलन कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक जिलाध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार की अध्यक्षता में मंगलवार को महाराजा अग्रसेन भवन के सभागार में हुई।

बैठक में छह जुलाई को राजविलास रिजॉर्ट, धनबाद में आयोजित नौवीं झारखंड प्रांतीय अधिवेशन के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल और पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे।

जिला महामंत्री विनोद कुमार जैन ने बताया कि गोविंदपुर, धनबाद के राजविलास रिजॉर्ट में आयोजित प्रांतीय अधिवेशन में झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल पदभार ग्रहण करेंगे।

इस अधिवेशन में मुख्य रूप से केंद्रीय न्याय और कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ सहित राष्ट्रीय स्तर के कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। रांची से 50 से भी अधिक सदस्य प्रांतीय अधिवेशन में भाग लेने धनबाद जाएंगे। प्रांतीय अधिवेशन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।

उक्त जानकारी देते हुए जिला के संयुक्त महामंत्री सह प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि बैठक में सुरेश चंद्र अग्रवाल, ओम प्रकाश अग्रवाल, कमल कुमार केडिया, विनोद जैन, विजय कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।