प्रीति सूदन एक अगस्त को संभालेंगी यूपीएससी चेयरमैन का पदभार

नई दिल्ली, 31 जुलाई। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की 2022 से सदस्य प्रीति सूदन एक अगस्त को आयोग के चेयरमैन का पदभार संभालेंगी। वह महेश सोनी का स्थान लेंगी। सोनी ने हाल ही में व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था।

राष्ट्रपति ने यूपीएससी चेयरमैन के कर्तव्यों का निर्वाहन करने के लिए प्रीति सूदन के नाम को मंजूरी दी है। उनकी नियुक्ति 1 अगस्त से अगले आदेश तक अथवा 29 अप्रैल 2025 जो भी पहले हो तब तक के लिए होगी।

आंध्र प्रदेश कैडर की 1983 बैच की आईएएस अधिकारी और पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन इससे पहले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग में सचिव के पद पर भी काम कर चुकी हैं। इसके अलावा महिला एवं बाल विकास और रक्षा मंत्रालयों में भी काम कर चुकी हैं। उन्हें बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और आयुष्मान भारत जैसे प्रमुख मिशनों के अलावा राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग, संबद्ध स्वास्थ्य पेशेवर आयोग और ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगाने संबंधी कानून बनाने का श्रेय दिया जाता है।