
कोलकाता, 24 मई । दार्जिलिंग की सेंट जोसेफ कॉलेज की एनससी कैडेट प्रतिमा राय ने इतिहास रच दिया है। वह एनसीसी की ओर से माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली पश्चिम बंगाल की पहली युवती बन गई हैं। मात्र 21 वर्ष की उम्र में यह अद्भुत उपलब्धि हासिल कर प्रतिमा ने ना सिर्फ राज्य बल्कि पूरे देश का मान बढ़ाया है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रतिमा की इस ऐतिहासिक सफलता पर उन्हें हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने शनिवार दोपहर ट्वीट में लिखा, “दार्जिलिंग के सेंट जोसेफ कॉलेज की कैडेट प्रतीमा राय को हार्दिक बधाई, जो एनसीसी की तरफ से माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली पश्चिम बंगाल की पहली युवती बनी हैं। यह साहस, दृढ़ निश्चय और युवा शक्ति का सच्चा प्रतीक है।”
प्रतिमा दार्जिलिंग की पहाड़ियों के घुम इलाके की रहने वाली हैं। ऊंचे पहाड़ों से घिरे अपने गांव से निकल कर दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा लहराना उनके लिए सपने के सच होने जैसा है। उनकी इस सफलता को ममता बनर्जी ने “देश के लिए गर्व” और “आगामी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा” बताया।
एनसीसी में शामिल होकर पर्वतारोहण जैसी कठिन चुनौतियों को स्वीकारना और सफलता के शिखर तक पहुंचना प्रतिमा की हिम्मत और लगन का प्रतीक है। उनकी यह उपलब्धि न केवल व्यक्तिगत विजय है बल्कि यह संदेश भी देती है कि परिश्रम और साहस से हर सपना पूरा किया जा सकता है।