सीए महावीर चपलोत संभालेंगे संयोजक का दायित्व

कार्यशालाओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण आरंभ

चार दिवसीय आयोजनों की श्रंखला 6 जून से

उदयपुर, 29 मई। प्रताप गौरव केन्द्र ‘राष्ट्रीय तीर्थ’ में प्रातःस्मरणीय वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती इस बार ऐतिहासिक स्वरूप में मनाई जाएगी। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी सहित देश के कई नामी हस्ताक्षर अतिथि होंगे। चार दिवसीय इस आयोजन में विविध क्षेत्रों की नामी हस्तियों का मेला रहेगा।

प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि इस बार 6 जून से आयोजनों की श्रंखला शुरू हो जाएगी जो जयंती पर 9 जून तक चलेगी। इस वृहद आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप समिति जिसके अंतर्गत प्रताप गौरव केन्द्र संचालित होता है, उसकी वृहद बैठक में सीए महावीर चपलोत को सम्पूर्ण आयोजन का संयोजक मनोनीत किया गया है। अध्यक्ष प्रो. बीपी शर्मा और महासचिव पवन शर्मा के निर्देशन में हुई तैयारी बैठक में विभिन्न व्यवस्था समितियों के भी संयोजक तय कर उन्हें कार्यभार सौंपा गया।

सक्सेना ने बताया कि चार दिवसीय आयोजनों में पांच अलग-अलग विषयों की कार्यशालाएं भी शामिल हैं। इनके लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो चुके हैं। पंजीकरण के लिए इच्छुक प्रतिभागी अधिकृत वेबसाइट प्रतापगौरवकेन्द्रडॉटओआरजी पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं। संस्कार भारती के सहयोग से हो रही राष्ट्रीय कला कार्यशाला के संयोजक मदन सिंह राठौड़, राजस्थान विद्यापीठ के सहयोग से हो रही राष्ट्रीय पुरालेख एवं भाषा विज्ञान कार्यशाला के संयोजक विवेक भटनागर, लघु फिल्म निर्माण कार्यशाला के संयोजक डॉ. सतीश अग्रवाल, कथा कथन कार्यशाला के संयोजक मनीष शर्मा तथा जीवन कौशल एंव व्यक्तित्व विकास कार्यशाला के संयोजक जयदीप आमेटा बनाए गए हैं।

महाराणा प्रताप जयंती की पूर्व संध्या पर संघ के सह सरकार्यवाह और मुख्यमंत्री की सभा होगी। इसी दिन रात को स्टोरी टेलिंग शो ‘अमरतां री वातां’ भी होगा। जयंती पर 9 जून को उपमुख्यमंत्री आएंगी और रात को राष्ट्रीय कवि सम्मेलन ‘जो दृढ़ राखे धर्म को’ होगा।