कोलकाता, 11 जुलाई। विभिन्न धार्मिक समुदायों के बीच सहयोग और सम्मान को बढ़ावा देने के उद्देयश्य से प्रग्यान फाउंडेशन की ओर से गत 9 जुलाई को इंटरफेथ डायलॉग पर सेमिनार का आयोजन किया गया। डॉ. सुरेश कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में स्वामी विश्वानंद ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर एक प्रेरणादायक भाषण दिया। उन्होंने विभिन्न धर्मों के बीच एकता और समानता के महत्व को बताया। उन्होंने बताया कि सभी धर्मों का अंतिम उद्देश्य मानवता को प्यार, दया और शांति की ओर ले जाना होता है।
प्राग्यान फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. एस के अग्रवाल ने अधिक समन्वित विश्व के निर्माण के लिए धार्मिक समुदायों के बीच सतत संवाद और सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. अग्रवाल द्वारा लिखी गई नवीनतम पुस्तक “भगवद गीता: स्वामी विश्वानंद को सम्मान स्वरून प्रस्तुत की गई।
कार्यक्रम में आर आर अग्रवाल, इंद्रजीत दास्तीदार, डॉ. नमिता चक्रवर्ती, प्रीति दुग्गर, सरिता जयस्वाल, गीता सिन्हा, अमित रॉय, फ़ैज़ आलम, अरमिना शहाफ, लिपिका लूनिया, चंद्र चटर्जी, बीना खुरासिया, स्वप्ना महापात्रा, रत्ना सेन और कई अन्य ने सक्रिय रूप से भाग लिया। प्राग्यान फाउंडेशन के सीईओ चंदन अग्रवाल कार्यक्रम के संयोजक थे।