होगा राज्यपाल की अनुदित पुस्तकों का लोकार्पण

अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का भी आयोजन

कोलकाता, 20 फरवरी। शिक्षा, साहित्य व जन सेवा को समर्पित समर्पण ट्रस्ट, बाबा साहेब अंबेडकर शिक्षण विश्वविद्यालय, कोलकाता तथा हिंदी विश्वविद्यालय, हावड़ा के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस के अवसर पर , प्रवासी साहित्य विषयक अंतरराष्ट्रीय सेमिनार तथा सात दिवसीय व्यावहारिक अनुवाद कार्यशाला के समापन समारोह का आयोजन किया गया है।

इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल महामहिम डा. सी.वी. आनंद बोस की आठ भाषाओं में अनुदित पुस्तकों का लोकार्पण भी किया जाएगा।

समर्पण ट्रस्ट के ट्रस्टी प्रदीप ढेडिया ने बताया कि संस्कृतविद् नृसिंह प्रसाद भादुड़ी द्वारा अनुदित राज्यपाल की पुस्तकों का लोकार्पण नाटिंघम की सुप्रसिद्ध लेखिका एवं एशियन आर्ट्स कौंसिल की पूर्व अध्यक्ष डा. जय वर्मा, उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान की संपादक डा. अमिता दुबे, केरल अनुवाद रत्न संतोष एलेक्स समेत अन्य विद्वान करेंगे।

ढेडिया ने बताया कि ट्रस्ट व अन्य संस्थाओं द्वारा आयोजित इस कार्यशाला के फलस्वरूप आगामी दिनों में देश को कई श्रेष्ठ अनुवादक विद्वान मिलेंगे।

साथ ही प्रवासी साहित्य के विविध आयाम व विविध परिप्रेक्ष्य विषयक अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में प्रवासी साहित्य से संबद्ध कई गहन मुद्दों पर विचार-विमर्श होगा।