हुगली, 09 मार्च। हुगली जिले के तारकेश्वर के अस्तारा और तालापुर ग्राम पंचायत इलाके सहित जांगीपाड़ा और पुरसूरा ब्लॉक के कई इलाकों में आलू का आकार बदलने से यहां के किसान परेशान हैं। इन इलाकों में जब कई बीघे खेत में आलू की खुदाई की गई तो अजीबो-गरीब आकार के आलू निकले। कोई आलू अदरक की तरह दिख रहा था, तो कोई आलू गुड़िया की तरह तो किसी आलू ने कोई अन्य रूप ही ले लिया था। आलू किसानों को इन आलुओं का कोई खरीदार नहीं मिल रहा है।

किसानों का आरोप है कि आलू के बीज खराब थे इसलिए यह स्थिति हुई। इन आलुओं को लेकर किसानों ने बीज व्यापारी के दुकान के सामने शनिवार को विरोध प्रदर्शन भी किया और ने मुआवजे की मांग की। स्थानीय विधायक ने कहा कि किसानों को मुआवजा मिलेगा। कृषि विभाग ने बीज विक्रेताओं पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।