
रामगढ़, 14 अगस्त । डाक विभाग की ओर से आईटी 2.0 सॉफ्टवेयर कर्मचारियों और ग्राहकों के बीच झगड़े का कारण बन गया है। आए दिन डाक विभाग के कर्मचारी और ग्राहक उलझे नजर आते हैं। इसकी मुख्य वजह यह है कि नए सॉफ्टवेयर से काम बेहद धीमी गति से हो रहा है। कई बार ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है कि डाक समय पर नहीं पहुंच पाती । रुपये जमा करने और निकालने में भी भारी परेशानी हो रही है। डाक कर्मचारी संघ ने इस सॉफ्टवेयर में बदलाव लाने की मांग को लेकर आंदोलन करने का मन बना लिया है। गुरुवार को कर्मचारी संघ ने इसके विरोध में काली पट्टी लगाकर काम किया।
साथ ही यह संकेत देने की कोशिश किया कि यदि जल्द ही सॉफ्टवेयर में बदलाव नहीं किया जाता है तो वे लोग अपना काम ठप कर देंगे। भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ के संयोजक पोस्टमास्टर मनोज कुमार के नेतृत्व में झारखंड परिमंडलीय सचिव प्रभात रंजन के आह्वान पर सभी कर्मचारियों ने आईटी 2.0 की सही ढंग से काम नहीं करने के विरोध में काली पट्टी बांध कर काम किया।
विरोध प्रकट करने वालों में सहायक पोस्टमास्टर रविशंकर राय, डाक सहायक शम्भु दत् सिंह, दीपक कुमार पटेल, प्रशान्त कुमार सिंह, अरुण कुमार, संतोष कुमार, राजकपूर कुमार, राकेश कुमार, विकाश कुमार राय, आदर्श अनिकेत, अमन कुमार, सुशील कुमार साह, सौरव कुमार, चंदन कुमार सहित अन्य डाक कर्मचारी शामिल हुए।