
रामगढ़, 15 जुलाई। भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ के आवाह्न पर मंगलवार को रामगढ़ प्रधान डाकघर में डाककर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रकट किया। इस दौरान 41 सूत्री मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की गई। डाकघर में राष्ट्र हित, विभाग हित, कर्मचारी हित और जनहित में अपने कार्यालय में शांति पूर्वक कार्य हुए काली पट्टी बांधकर काम किया।
कर्मचारियों के प्रमुख मांगों में फील्ड इकाईयों को प्रोत्साहन कार्य और इनडोर कर्मचारी को लक्ष्य निर्धारित करना बंद करने, दैनिक आधार पर लॉगिन दिवस की यातनाएं देना सख्ती से बंद करने, आठवें वेतन आयोग को कार्यान्वित करने, 50 प्रतिशत महंगाई भत्ते को मूल वेतन में सभी परिणामी लाभों और भत्तों के साथ विलय करने, पूर्वनियोजित पूर्व सैनिकों का वेतन डीओपीटी के अनुसार तय करने, सहायक अपराधियों से वसूली रोकने का आदेश जारी करने, कार्यालयों के साथ कर्तव्यों का संयोजन आवंटित कर जीडीएस कर्मचारियों का उत्पीड़न बंद करने, जीडीएस कर्मचारियों को भी आठवें वेतन आयोग के दायरे में शामिल करने, समूह बीमा के रूप में पांच लाख रुपए और ग्रेजुटी सीमा को पांच लाख रुपये तक बढ़ाए जाने जैसी मांगे शामिल है।
आंदोलन में डाकपाल मनोज कुमार, डाक सहायक रविशंकर राय, शंभू दत्ता सिंह, त्रिदेव प्रियदर्शी, दीपक कुमार पटेल,विजय कुमार पांडे,राजकपूर कुमार, राकेश कुमार, विकाश कुमार राय, संतोष कुमार, पोस्टमैन , ग्रामीण डाक सेवक सहित अन्य शामिल थे।