कोलकाता, 8 अक्टूबर (हि.स.) । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में मौसम सामान्य रूप से बादलों से घिरा रहेगा। इसके साथ ही दोपहर या शाम के समय हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें होने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को जारी बयान में बताया गया है कि अगले 24 घंटे तक पूरे राज्य में इसी तरह का मौसम रहने वाला है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार, कोलकाता और आसपास के जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश हो सकती है। आज सुबह 6:30 बजे तक पिछले 24 घंटों में कोई बारिश दर्ज नहीं की गई है, जबकि नमी का स्तर अधिकतम 94 फीसदी और न्यूनतम 66 फीसदी है।
इसके अलावा, दक्षिण बंगाल के अन्य जिलों जैसे हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मिदनापुर, पुरुलिया और बांकुरा में भी हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। उत्तर बंगाल के जिलों में भी अगले दो दिनों तक बारिश जारी रहने की संभावना है, खासकर दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी और कूचबिहार में।