
नई दिल्ली, 14 अगस्त । हरियाणा में ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने इशारों-इशारों में कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर इस लोकतंत्र को बचाना है तो देश में परिवारवाद की राजनीति को खत्म करना होगा।
मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कभी रेलवे स्टेशन पर चाय बेचते थे, और उस वक्त शायद उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि वे एक दिन देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए बताया कि वे खुद एक छोटे किसान के बेटे हैं और खेतों में काम करते थे। कभी यह कल्पना भी नहीं की थी कि वे हरियाणा के मुख्यमंत्री बनेंगे।
उन्होंने कहा कि उनके पुराने साथी और वर्तमान मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी भी साधारण पृष्ठभूमि से आते हैं और आज प्रदेश की जनता और भाजपा के संसदीय बोर्ड के निर्णय से उन्हें मुख्यमंत्री बनने का अवसर मिला। मनोहर लाल ने कहा कि यही लोकतंत्र की खूबसूरती है, जहां साधारण परिवारों से आने वाले लोग भी ऊंचे पदों तक पहुंच सकते हैं। अगर इस लोकतंत्र को बचाना है, तो देश में परिवारवाद की राजनीति को खत्म करना होगा।
—————