18

पूर्व मेदिनीपुर, 30 नवंबर । पूर्व मेदिनीपुर के नंदीग्राम विधानसभा के 4 नंबर क्षेत्र में पंचायत की सामान्य सभा के दौरान तृणमूल कांग्रेस और भाजपा सदस्यों के बीच जोरदार कहासुनी और हाथापाई की घटना से माहौल तनावपूर्ण हो गया। शनिवार रात घटना के बाद दोनों ही राजनीतिक पार्टियों ने नंदीग्राम थाने में एक-दूसरे के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज कराई।

पंचायत की कुल 17 सीटों में से भाजपा ने नौ, तृणमूल कांग्रेस ने छह तथा सीपीआईएम ने दो सीटें जीती हैं। भाजपा के प्रधान लक्षीकांत जाना ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के सदस्य शेख मासूद और तुली रानी दास जानबूझकर हर बैठक में विवाद उत्पन्न करते हैं। शनिवार की बैठक में भी उन्होंने प्रधान और सचिव के साथ धक्का-मुक्की कर फाइलें छीन लीं।

घटना के बाद भाजपा की ओर से थाने में लिखित शिकायत दर्ज की गई, वहीं तृणमूल कांग्रेस की ओर से भी आरोप पत्र थाने में जमा किया गया। इसी बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोधस्वरूप नंदीग्राम थाने का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया।

अवरुद्ध के दौरान कुछ भाजपा समर्थकों द्वारा पुलिस के प्रति अपमानजनक टिप्पणी किए जाने का आरोप लगा, जिससे पुलिस अधिकारियों में रोष फैल गया। बाद में पुलिस ने हस्तक्षेप कर घेराव हटवाया और स्थिति को नियंत्रित किया।

स्थानीय क्षेत्र में राजनीतिक तनाव बना हुआ है।