
मेदिनीपुर, 11 जुलाई।
विद्यासागर विश्वविद्यालय में एक बार फिर परीक्षा को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस बार विश्वविद्यालय प्रशासन ने छठे सेमेस्टर की राजनीति विज्ञान की परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया है। परीक्षा रद्द होने से छात्रों में भारी असंतोष और परेशानी देखने को मिली।
बताया गया है कि राजनीति विज्ञान के प्रश्नपत्र में पाठ्यक्रम से बाहर के सवाल पूछे गए थे, जिसके चलते छात्रों ने आपत्ति जताई। विश्वविद्यालय प्रशासन ने जांच के बाद यह स्वीकार किया कि प्रश्नपत्र सिलेबस के अनुरूप नहीं था और इसी आधार पर परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया।
उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले ही इसी विश्वविद्यालय की इतिहास परीक्षा में विवाद उत्पन्न हुआ था, जब 1931 से 1933 के बीच मेदिनीपुर में तीन ब्रिटिश मजिस्ट्रेटों की हत्या करने वाले क्रांतिकारियों को प्रश्नपत्र में “आतंकवादी” कहा गया था। इस पर तीखी आलोचना होने के बाद विश्वविद्यालय ने खेद व्यक्त किया और त्वरित कार्रवाई करते हुए अंडरग्रेजुएट बोर्ड ऑफ स्टडीज़ के चेयरमैन और मॉडरेशन कमिटी के एक सदस्य को पद से हटा दिया।
इतिहास की परीक्षा का विवाद अभी थमा भी नहीं था कि अब राजनीति विज्ञान के प्रश्नपत्र को लेकर नया विवाद सामने आ गया है, जिससे विश्वविद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया है कि जल्द ही राजनीति विज्ञान की परीक्षा के लिए नई तिथि घोषित की जाएगी, ताकि छात्रों का शैक्षणिक नुकसान न हो।