कोलकाता, 25 जुलाई  । उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा में गुरुवार को छापेमारी के दौरान चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें धारदार हथियारों से हमला कर पीटा गया। पुलिस दल वहां एक स्थानीय अपराधी, दिल मोहम्मद की तलाश में छापेमारी करने गया था। दिल मोहम्मद, जो इलाके में एक निजी साहूकार के रूप में जाना जाता है, पर एक स्थानीय युवक के अपहरण का आरोप है जो उसका पैसा नहीं लौटा रहा था।

जैसे ही पुलिस टीम आरोपित के निवास पर पहुंची, अचानक उसके सहयोगियों ने पुलिस को घेर लिया और उन पर हमला कर दिया। हमलावरों में कुछ महिलाएं भी शामिल थीं। इस हमले में दो जूनियर पुलिस अधिकारी, एक कांस्टेबल और पुलिस वाहन के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।

बाद में दूसरी पुलिस टीम वहां पहुंची और उन्हें बचाया। घायल पुलिसकर्मी फिलहाल सिलीगुड़ी के एक निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं। रिपोर्ट लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की जानकारी नहीं मिली थी।

पिछले कुछ समय से पश्चिम बंगाल में जांच अधिकारियों पर आक्रामक स्थानीय भीड़ द्वारा हमले की घटनाएं बढ़ी हैं। जनवरी में, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के अधिकारियों पर उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में स्थानीय नेता और तृणमूल कांग्रेस के नेता शेख शहजाहान के निवास पर छापेमारी के दौरान हमला किया गया था।

इस साल अप्रैल में भी, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम पर हमला हुआ था, जब वे दिसंबर 2022 में पूर्वी मिदनापुर जिले के भूपतिनगर में हुए विस्फोट की जांच के लिए वहां पहुंचे थे।