shant

पश्चिम मेदिनीपुर, 25 दिसंबर । क्रिसमस के विशेष अवसर पर जिले के डेबरा में पुलिस ने अनोखी पहल करते हुए लोगों को ‘सांता’ जैसा तोहफा दिया। डेबरा थाना पुलिस ने विभिन्न स्थानों से बरामद किए गए करीब 50 खोए हुए मोबाइल फोन उनके असली मालिकों के हाथों सौंपे। अचानक अपना खोया मोबाइल वापस पाकर लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन डेबरा थाने में किया गया, जहां डेबरा के एसडीपीओ देबाशीष राय और डेबरा थाने के प्रभारी पुलिस अधिकारी (ओसी) पलाश कुइला समेत अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। पुलिस अधिकारियों के हाथों जब एक-एक कर मोबाइल लौटाए गए, तो लंबे समय से परेशान लोग भावुक हो उठे।

कार्यक्रम में डेबरा के गोलग्राम निवासी लक्ष्मीकांत माझी की कहानी सभी के लिए खास रही। बताया गया कि वर्ष 2024 में मुंबई से लौटते समय नागपुर स्टेशन पर ट्रेन में मोबाइल चार्ज करते वक्त उनका फोन गुम हो गया था। काफी समय बीतने के बाद उन्होंने फोन मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी। लेकिन डेबरा पुलिस की तत्परता से लगभग एक साल बाद दूसरे राज्य में खोया मोबाइल वापस मिलने पर लक्ष्मीकांत माझी भावुक हो गए और पुलिस का आभार जताया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तकनीकी निगरानी और लगातार प्रयासों के जरिए ये मोबाइल बरामद किए गए हैं। इस पहल से न सिर्फ लोगों का भरोसा पुलिस पर और मजबूत हुआ है, बल्कि समाज में सकारात्मक संदेश भी गया है कि पुलिस केवल कानून-व्यवस्था ही नहीं, बल्कि नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए भी तत्पर रहती है।

—————