बांसवाड़ा, 07 जनवरी। जिले के सदर थाना क्षेत्र में 22 दिसंबर को पुजारी रणछोड़ डिंडोर की हत्या करने के तीन आरोपियों को पुलिस ने गुजरात के अहमदाबाद शहर से डिटेन कर गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर बांसवाड़ा लाया जा रहा था। इसी दौरान आरोपियों ने बोरवट गांव के पास पुलिस पर हमला कर भागने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक सूर्यवीर ने मुख्य आरोपी आकाश खांट के पैर में गोली मारी जिससे वह वहीं गिर गया और उसको पकड़ लिया गया। वहीं दो आरोपियों शैलेंद्र गर्ग और नरेश सिंह को भी गिरफ्त में ले लिया।
पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों ने लघुशंका के बहाने से वाहन रुकवाया और उन्होंने भागने का प्रयास किया। मुख्य आरोपी आकाश खांट ने सदर थानाधिकारी दिलीप सिंह की पिस्टल को छीन ली और फायर कर भागने का भी प्रयास किया, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते आरोपी भाग नहीं सके। पुलिस ने तीनों आरोपियों को महात्मा गांधी हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया जिसमें मुख्य आरोपी आकाश खांट को उपचार के लिए उदयपुर रैफर किया है। प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने जमीन विवाद में पुजारी रणछोड़ डिंडोर को गोली मारकर कर हत्या करना कबूल किया है। एएसआई विवेकभान के साथ पुलिस टीम शनिवार को आरोपियों को पकड़ने के लिए अहमदाबाद पहुंची थी।
उल्लेखनीय है कि 22 दिसंबर को बांसवाड़ा के जानामेड़ी गांव में भैरव मंदिर के पुजारी रणछोड (45) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात में तीन आरोपी आकाश खांट, टिंबा गामड़ी निवासी शैलेश गर्ग और भागाकोट निवासी नरेश सिंह शामिल थे। सोलह दिन से पुलिस आरोपियों की तलाश में थी, इसी बीच पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी अहमदाबाद में छिपे हैं।