______005

गिरिडीह, 14 नवंबर ।  गिरिडीह पुलिस ने बुधवार को ‘आपका मोबाइल आपके पास’ योजना के तहत जिले के 313 यूजर्स को उनके चोरी या गुम हुए एंड्रॉयड और स्मार्टफोन वापस किए। न्यू पुलिस लाइन में आयोजित इस कार्यक्रम में जिलेभर से लोग अपने मोबाइल लेने पहुंचे और मोबाइल वापस पाकर खुशी जाहिर की।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार के नेतृत्व में लोगों को उनके मोबाइल सौंपे गए। मोबाइल मिलते ही अधिकांश यूजर्स काफी उत्साहित नजर आए और एसपी सहित पुलिस टीम को धन्यवाद दिया।

एसपी डॉ. विमल कुमार ने मौके पर कहा कि— “आज के समय में मोबाइल हर व्यक्ति के जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। ऐसे में मोबाइल का चोरी होना या गुम हो जाना व्यक्ति के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन जाता है। गिरिडीह पुलिस निरंतर प्रयास में है कि जिन लोगों के मोबाइल गुम या चोरी हुए हैं, उन्हें ढूंढकर वापस किया जाए।”

कार्यक्रम में डीएसपी नीरज सिंह, कोसर अली, एसडीपीओ जितवाहन, सुमित प्रसाद, धनंजय राम, इंस्पेक्टर मंटू कुमार, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो समेत कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।

गिरिडीह पुलिस की यह पहल लोगों के बीच काफी सराहना बटोर रही है और इससे आम जनता का पुलिस पर विश्वास भी मजबूत हुआ है।