सिलीगुड़ी, 20 अप्रैल। प्रधान नगर थाने पुलिस की ने रविवार को चोरी व गुम हुए 43 मोबाइल फोन को बरामद कर उनके मालिकों को लौटा दिया। सभी लोगों को प्रधान नगर थाने में बुलाकर थाना प्रभारी बीड़ी सरकार ने अपने हाथों में सौंप दिया। बरामद मोबाइल फोन की कीमत करीब लाखों बताई गई है। यह पहल पुलिस द्वारा किए जा रहे बढ़ते प्रयासों को दर्शाता है।

प्रधान नगर थाना प्रभारी बीडी सरकार ने बताया कि उसकी टीम ने विगत तीन महीने में चोरी व गुम हुए 43 मोबाइल को बरामद किया। सत्यापन के बाद, बरामद किए गए उपकरणों को उनके मूल मालिकों को व्यक्तिगत रूप से सौंप दिया गया। इधर, काफी दिनों से गुम या चोरी गये मोबाइल के मिलते ही लोगों के चेहरे खिल उठे। होठों पर मुस्कान लौट आई। मोबाइल मिलने के बाद लोगों ने थाना प्रभारी और उनकी पूरी टीम को धन्यवाद किया।

लोगों का कहना था कि पुलिस की सक्रियता के कारण उनका खोया मोबाइल मिल गया है।