पलामू, 31 जुलाई । उग्रवादी संगठन तृतीय प्रस्तुति कमिटी (टीएसपीसी) के सबजोनल कमांडर और 10 लाख के इनामी नक्सली शशिकांत जी उर्फ सुदेश जी एवं मुखदेव यादव उर्फ तूफानी जी के घर पर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया। गुरुवार को दोनों नक्सलियों के घर और सार्वजनिक स्थान पर न्यायालय से जारी इश्तेहार लगाया गया। दोनों को सरेंडर करने की चेतावनी दी गयी है। अगली कार्रवाई कुर्की की होगी।

उल्‍लेखनीय है कि तरहसी थाना क्षेत्र के सिंजो महुवरी के जंगल में दो मई 2025 को टीएसपीसी के सबजोनल कमांडर शशिकांत जी के दस्ते के साथ पुलिस से मुठभेड़ हुई थी। इस क्रम में दोनों ओर से डेढ से दौ सौ राउंड गोली चलायी गयी थी। बाद में पुलिस को भारी पड़ता देख शशिकांत का दस्ता मौके से फरार हो गया था। दस्ता में शशिकांत के अलावा नगीना, गौतम, मुखदेव सहित एक दर्जन नक्सली शामिल थे।

इधर, पुलिस की ओर एएसपी (अभियान) राकेश कुमार, तरहसी के थाना प्रभारी नीरज कुमार, पांकी के थाना प्रभारी राजेश रंजन, मनातू के थाना प्रभारी निर्मल उरांव एवं तरहसी के एएसआई अमलेश कुमार शामिल थे।

मुठभेड़ के बाद से शशिकांत सहित अन्य नक्सली फरार चल रहे हैं। इस बीच पलामू कोर्ट से इश्तेहार जारी हुआ, जिसे तरसही थाना के अवर निरीक्षक मानिंद्र शर्मा ने जवानों के साथ शशिकांत के केदल और मुखदेव के सोहेमीटार (थाना मनातू) स्थित घर एवं गांव के सार्वजनिक स्थान पर इश्तेहार चिपकाया।