रांची, 25 मई । राजधानी रांची में बेवजह अड्डेबाजी करने वालों की अब खैर नहीं है। रांची पुलिस ने ऐसे असमाजिक तत्वों और अड्डेबाजी करने वालों के खिलाफ सख्ती बरतना शुरू भी कर दिया है। सार्वजनिक स्थानों के साथ-साथ कई अन्य जगहों पर रात में अड्डेबाजी करने वाले लोगों के खिलाफ शनिवार की रात पुलिस ने अभियान चलाया और 50 से अधिक लोगों को पकड़ा। । यह अभियान डीआईजी सह रांची एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा के निर्देश पर चलाया गया।

दरअसल, चन्दन कुमार सिन्हा ने शनिवार की रात अड्डेबाजी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के उद्देश्य से एक मोबाइल नंबर साझा किया और आम लोगों से सूचना देने की अपील की। नंबर साझा करने के कुछ ही देर बाद उसका सकारात्मक असर दिखने लगा। रांची के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से आम लोगों के फोन आने लगे और बकायदा अड्डेबाजी की तस्वीर के साथ लोकेशन तक पुलिस के पास पहुंचने लगी।

आम लोगों की सूचना पर एक साथ शहर के हर थाना क्षेत्र में अड्डेबाजी करने वालों पर कारवाई शुरू की गई। इस दौरान मोरहाबादी मैदान, करमटोली चौक, बिरला मैदान, रिम्स के आस पास, डीआईजी मैदान, डोरंडा और लालपुर के लोअर वर्धमान कंपाउंड में एक साथ पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस की इस कार्रवाई से हर तरफ हड़कंप मच गया। पुलिस अभियान के दौरान 50 से ज्यादा लोगों को बेवजह मजमा लगाने के आरोप में पकड़ा गया।

पुलिस की इस कार्रवाई में कई ऐसे लोग भी पकड़े गए, जो बेवजह सड़कों पर खड़े होकर अपना समय बर्बाद कर रहे थे। कुछ स्थानों पर धूम्रपान करते हुए लोगों को भी पकड़ा गया। सभी को थाने लाया गया, हालांकि उन्हें चेतावनी देते हुए उनके परिजनों को मामले की जानकारी देकर वापस घर जाने दिया गया। जाते-जाते सभी को यह हिदायत दी गई कि भविष्य में अगर बेवजह अड्डेबाजी करते दिखे, तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

डीआईजी सह एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे मुखर होकर अड्डेबाजी करने वालों की जानकारी दें। आप सभी से आग्रह है कि आप सबको अगर किसी भी जगह पर अड्डेबाजी दिखती है या उसकी सूचना मिलती है, तो तुरंत हमें जानकारी दें, इस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी. सूचना के लिए आप 89877 90664 नंबर पर कॉल या मैसेज कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी स्थान पर अड्डेबाजी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को अड्डेबाजी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया है