
लातेहार, 14 मई । जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र निवासी सुखन प्रसाद (55) की मौत बुधवार की सुबह संदिग्ध अवस्था में हो गई।
मृतक सुखन प्रसाद के परिजनों का आरोप है कि दो दिन पूर्व लातेहार पुलिस ने बिना किसी कसूर के उनकी पिटाई कर दी थी । इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए । लातेहार पुलिस की पिटाई के कारण उनकी मौत हुई है। इस घटना के विरोध में ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 39 को लगभग एक घंटे तक जाम रखा। बाद में जाम हटाने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करनी पड़ी ।
परिजनों ने बताया कि उनके गांव में जमीन विवाद का एक मामला चल रहा था। रविवार की रात लगभग 11 बजे पुलिस गांव में पहुंची और पंकज प्रसाद तथा दो अन्य ग्रामीणों के घर में घुसकर घर में उपस्थित लोगों के साथ जमकर मारपीट की थी।
सुखन प्रसाद भी अपने दामाद पंकज प्रसाद के घर आए हुए थे। पुलिस ने उनकी भी पिटाई कर दी थी । इससे सुखन प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बुधवार को अचानक उनकी मौत हो गई।
घटना के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने लातेहार जिला मुख्यालय में रांची डालटेनगंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी अरविंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम जाम स्तर पर पहुंची और लोगों को समझने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण इस बात पर अड़े हुए थे कि दोषी पुलिसकर्मियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। डीएसपी के जरिये ग्रामीणों को यह आश्वासन दिया जा रहा था कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी परंतु जब ग्रामीण कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हुए तो अंत में पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए लाठी चार्ज कर दिया। इसके बाद जाम हटा।
डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।