कोलकाता, 12 मई  ।

पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में सेना के कैंप के पास संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त एक बांग्लादेशी नागरिक की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। पकड़ा गया युवक बांग्लादेश के रंगपुर जिले का निवासी है और प्रारंभिक पूछताछ में उसने स्वीकार किया है कि वह कुछ महीने पहले अवैध रूप से भारत में दाखिल हुआ था।

सूत्रों के मुताबिक, रविवार को यह व्यक्ति भारतीय सेना के अति संवेदनशील कैंप क्षेत्र में संदिग्ध रूप से घूमता पाया गया था। सुरक्षा बलों ने तुरंत उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। जब वह अपनी पहचान या भारत में मौजूदगी को लेकर कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका, तो उसे बागडोगरा पुलिस को सौंप दिया गया।

जांच एजेंसियों को संदेह है कि यह व्यक्ति केवल अवैध प्रवासी नहीं, बल्कि बांग्लादेशी खुफिया एजेंसी या किसी अन्य संदिग्ध संगठन का प्रशिक्षित गुर्गा हो सकता है। खुद को बचाने के लिए भिखारी बनकर घूम रहा था। इसी आधार पर केंद्रीय और राज्य खुफिया इकाइयों ने उसके मोबाइल फोन, संपर्क सूत्रों और भारत में उसकी अब तक की गतिविधियों की गहराई से जांच शुरू कर दी है।

सूत्रों ने यह भी संकेत दिए हैं कि युवक की गतिविधियों में सैन्य जानकारी एकत्र करने जैसे संभावित इरादे हो सकते हैं। ऐसे में यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मुद्दा बन गया है। सेना के ठिकानों के पास विदेशी नागरिक की मौजूदगी ने एजेंसियों को बेहद चौकन्ना कर दिया है।

पुलिस ने इस मामले में विदेशी नागरिक अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है और आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि उसकी भारत में मौजूदगी के पीछे कोई बड़ी साजिश तो नहीं है और क्या वह किसी आतंकी नेटवर्क या गुप्तचर संस्था के लिए काम कर रहा था।