सिलीगुड़ी, 26 सितंबर। सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से गुरुवार को 22 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर सी. सुधाकर ने सभी पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि माटीगाड़ा में एक स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद जांच में जुटी माटीगाड़ा थाने की पुलिस कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, घटना के कुछ महीने के अंदर सभी तथ्यों के साथ चार्जशीट तैयार कर अदालत में पेश कर दिया। जिसके बाद अदालत ने 13 महीने बाद आरोपित को उक्त मामले में फांसी की सजा सुनाई। माटीगाड़ा थाने की पुलिस के त्वरित कार्रवाई को लोगों ने खूब तारीफ़ और सरहाना की। पूरा पुलिस महकमा अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा था। इस मामले की जांच में जुटी 22 छोटे-बड़े पुलिसकर्मियों को सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट की ओर सम्मानित किया गया। कमिश्नरेट कार्यालय में पुलिस कमिश्नर सी. सुधाकर ने सभी को सम्मानित किया। सम्मानित पाने वालों में एसीपी राजेन छेत्री, माटीगाड़ा थाने के आईसी समीर देवसा, मामले के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर परेश बर्मन शामिल है।