रांची, 28 मई । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है। मरांडी में बुधवार को सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि राज्य सरकार ने लगभग 15 जिलों के पुलिस कप्तानों का तबादला तो कर दिया है, लेकिन प्रदेश के शीर्ष पुलिस अधिकारी (पुलिस महानिदेशक) का कोई अता पता नहीं है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का पद पिछले एक महीने से खाली पड़ा है। यह स्थिति दर्शाती है कि सरकार जनता की सुरक्षा के साथ लापरवाही बरत रही है।

उन्होंने कहा है कि  केंद्र सरकार द्वारा पत्र भेजे जाने के बावजूद मुख्यमंत्री डीजीपी की नियुक्ति न कर संवैधानिक टकराव को बढ़ावा दे रहे हैं। हेमंत सोरेन, शराब घोटाले की तपिश देर-सबेर आप तक पहुंच ही सकती है। अब भी समय है। सही सलाह मान लीजिए। अन्यथा, जिस तरह आपके पूर्व प्रधान सचिव ने आपके लिए मुश्किलें खड़ी कीं हैं, उसी तरह अनुराग गुप्ता से ग़ैर क़ानूनी एवं असंवैधानिक तरीक़े से काम लेना भी आपके लिए घातक साबित हो सकता है।