
कोलकाता, 26 अगस्त ।
उत्तर और दक्षिण 24 परगना में पुलिस ने रविवार रात से सोमवार तक चलाए गए विशेष अभियान में गांजा तस्करी के बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। अलग-अलग छापेमारी में कुल 450 किलो से अधिक प्रतिबंधित गांजा बरामद किया गया है। पुलिस ने इस अभियान के दौरान नौ तस्करों को गिरफ्तार किया है।
डॉक्टर की स्टिकर लगी कार से 164 किलो गांजा बरामद
बारुईपुर थाना पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर टोंगतला इलाके में छापा मारकर एक कार को पकड़ा, जिस पर डॉक्टर का स्टिकर लगा हुआ था। कार से 167 पैकेट में बंद 164 किलो गांजा बरामद हुआ।
गाड़ी से राजू काजी , फिरदौस सरदार, रबिउल मंडल, अमीनुल इस्लाम और जिहाद खान को गिरफ्तार किया गया। सभी स्थानीय निवासी बताए जाते हैं। जांच में खुलासा हुआ कि यह खेप ओडिशा के बहरामपुर से लाई गई थी। पुलिस ने कार और पांच मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं।
हसनाबाद , संदिग्ध वाहन से 27 किलो, फिर दवा दुकान से 212 किलो गांजा
रविवार देर रात हसनाबाद के मोहनपुर गांव में पुलिस ने एक संदिग्ध गाड़ी से 27 किलो गांजा बरामद कर तीन तस्करों को पकड़ा।
पूछताछ के आधार पर पुलिस ने तुरंत जीवनतला थाना क्षेत्र की एक दवा दुकान पर छापा मारा, जहां से और 212 किलो गांजा मिला। इस कार्रवाई में सुब्रत मंडल उर्फ शुभ, रबिउल मोल्ला उर्फ बबलू और छायेम कयाल को गिरफ्तार किया गया।
बसीरहाट जिला पुलिस अधीक्षक हुसैन मेहदी रहमान ने बताया कि आरोपितों ने बड़ी मात्रा में गांजा जमा कर इसे विभिन्न जगहों पर बेचने की योजना बनाई थी।
भांगड़ में महिला तस्कर के पास से 36 किलो गांजा मिला
सोमवार को भांगड़ के चंदनेश्वर थाना क्षेत्र के बैरामपुर बस स्टैंड से पुलिस ने नमिता दास नामक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया। वह दक्षिण दिनाजपुर की रहने वाली है और उसके पास से 36 किलो गांजा बरामद हुआ। नमिता अपने दो सहयोगियों के साथ गांजा लेकर कोलकाता पहुंची थी और बसंती हाईवे के रास्ते इसकी सप्लाई करने जा रही थी।
पुलिस का कहना है कि तीनों मामलों की जांच एक साथ की जा रही है। आरोपितों से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि इतनी बड़ी मात्रा में गांजा कहां-कहां सप्लाई किया जाना था और इसके पीछे कौन-सा नेटवर्क काम कर रहा है।