
कोलकाता, 07 अगस्त। नून-तेल के लिए जूझती जिंदगी, लेकिन पढ़ाई में सफलता की मिसाल बन गया उत्तर 24 परगना जिले के स्वरूपनगर का छात्र अंकन मंडल। माध्यमिक परीक्षा में 96 प्रतिशत और उच्च माध्यमिक में 90 प्रतिशत अंक हासिल करने के बाद अब अंकन ने नीट परीक्षा में 810वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। हालांकि, इस उपलब्धि के बाद भी आगे की पढ़ाई का खर्च उठाने को लेकर परिवार चिंतित था।
इसी बीच, मददगार बनकर सामने आई बसीरहाट पुलिस जिला प्रशासन। पुलिस अधीक्षक डॉ. हुसैन मेहदी रहमान और स्वरूपनगर थाना प्रभारी अरिंदम हालदार सहित अन्य अधिकारियों ने अंकन के गांव पालतापुर पहुंचकर उसे पढ़ाई के लिए जरूरी सामग्री सौंपी। अंकन को एक लैपटॉप, स्टेथोस्कोप और अन्य शैक्षणिक सामग्री दी गई। इसके अलावा आर्थिक सहायता भी मुहैया कराई गई।
अंकन के पिता पीयूष मंडल के पास केवल एक छोटी सी ज़मीन है, जिससे वे खेती कर अपने परिवार —दो बेटे, एक बेटी और पत्नी —का गुजारा करते हैं। आर्थिक तंगी के बीच बेटे की सफलता ने जहां गर्व बढ़ाया, वहीं उसकी मेडिकल की पढ़ाई का खर्च चिंता का विषय बन गया था। ऐसे में पुलिस की मदद से पूरे परिवार को राहत मिली है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. हुसैन मेहदी रहमान ने गुरुवार कहा कि जिले के प्रतिभाशाली लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की मदद करना हमारा कर्तव्य है। पुलिस हमेशा ऐसे छात्रों के साथ है और आगे भी रहेगी।
अंकन के पिता भावुक होकर कहते हैं कि बसीरहाट पुलिस अधीक्षक ने जैसे हमारे जैसे गरीब परिवार का साथ दिया, वह हम कभी नहीं भूल सकते। हम उनके हमेशा ऋणी रहेंगे।
अंकन ने भी अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और पुलिस अधिकारियों को दिया, जिनकी मदद से उसका सपना अब और मजबूत हुआ है।