दो तस्करों को पुलिस ने पकड़ा

रामगढ़, 24 नवंबर ।  रामगढ़ जिले के भुरकुंडा पुलिस ने  गांजे की ख़रीद बिक्री करते दो तस्करों को पकड़ा  है।  एसपी अजय कुमार के निर्देश पर भुरकुंडा ओपी प्रभारी उपेन्द्र कुमार ने कार्रवाई की। उन्होंने सोमवार को बताया कि सयाल टीना साइड में 52 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति उमेश प्रसाद के द्वारा गांजे की बिक्री की जा रही थी। साथ ही उपर धौरा भुइंया टोला निवासी 22 वर्षीय युवक सलमान अंसारी के द्वारा गांजा खरीदा जा रहा था। दोनों को गांजे की खरीद बिक्री करते हुए पकड़ा गया।

तलाशी लेने पर उनके पास से 60 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। इस मामले में कांड संख्या 282/2025 दर्ज कर दोनों को जेल भेजा गया है।