केवाईसी अपडेट करवाने के नाम पर करते थे ठगी

गिरिडीह, 16 मई । पुलिस ने देश के विभिन्न राज्यो में 15 करोड़ से अधिक की ठगी करने वाले दो शातिर साईबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि एसपी डॉ बिमल कुमार को मिली गुप्त सूचना पर साइबर डीएसपी आबिद खान ने दोनों शातिरों को गिरफ्तार किया है । शुक्रवार को डीएसपी आबिद खान ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी को जानकारी मिली कि गांडेय थाना इलाके के पंदनाटाड़ निवासी रफाउल अंसारी और मो. समीर अंसारी के द्वारा कई राज्यों के लोगों को ठगा गया है और अभी भी दोनों यही काम कर रहे हैं।

जानकारी के बाद टीम गठित करते हुए गिरिडीह के बेंगाबाद थाना अन्तर्गत बेरगी रेलवे ब्रिज (जामबाद, लालपुर टोला) के पास से दोनों को गिरफ्तार कर इनके पास से सात मोबाइल, 11 सिमकार्ड, तीन एटीएम और पैन कार्ड बरामद किया गया है ।

डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद दोनों ने पूछताछ के क्रम में साइबर ठगी का जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि दोनों अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों को फोन कर केवाईसी अपडेट करवाने के नाम पर ठगी करते है।

इसके अलावा एयरटेल पेमेंट बैंक एवं बंधन बैंक का एपीके फाइल भेज कर भी लोगों के साथ ठगी करते है।

बताया गया कि दोनों को जेल भेज दिया गया । डीएसपी आबिद खान ने बताया कि दोनों के खिलाफ यूपी, बिहार, पंजाब, छतीसगढ़, मध्य प्रदेश, दिल्ली सहित अन्य राज्य में 15 , l6 मामले दर्ज है।