पूर्वी सिंहभूम, 19 जुलाई । बिरसानगर थाना पुलिस ने चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। मामला बिरसानगर थाना कांड संख्या 49/25, दिनांक 07.07.2025 के तहत दर्ज किया गया था।

गिरफ्तार आरोपितों में बिरसानगर थाना क्षेेत्रके जोन संख्या एक निवासी रोहित करूआ (20) और थाना बिरसानगर के ही प्रकाश नगर निवासी पंकज हरपाल उर्फ हेनरी (22) का नाम शामिल है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की एक कार, एक मोबाइल फोन और एक जोड़ा कान का बाली बरामद की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपियों ने अलग-अलग स्थानों से सामान चोरी कर रखा था। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दोनों को पकड़ा गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इनसे पूछताछ कर चोरी के अन्य मामलों का भी खुलासा किया जाएगा। थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए अभियान जारी रहेगा और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। पकड़े गए आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।