
सिलीगुड़ी, 11 मई । भक्तिनगर थाने की पुलिस ने आपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों के नाम सुजीत तमांग, अभिजीत राय, विष्णु बर्मन, संजू दास और सत्य कुमार है। भक्तिनगर थाने की पुलिस ने शनिवार देर रात पांचों बदमाशों को पीसी मित्तल बस स्टैंड इलाके से गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के अनुसार, भक्तिनगर थाने की पुलिस को सूचना मिली कि पीसी मित्तल बस स्टैंड इलाके में कई बदमाशों को हथियारों के साथ देखा गया है। इस सूचना पर पुलिस ने अभियान चलाया और मौके से पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि इस दौरान कई बदमाश भागने में सफल रहे।
अभियान के दौरान पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से कई हथियार बरामद किए हैं। गिरफ्तार बदमाशों में कई नामजद अपराधी है। भक्तिनगर थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।