कोलकाता, 26 मई । वामपंथी कार्यकताओं ने पुलिस पर माकपा के चुनाव प्रचार में बाधा डालने का आरोप लगाया है।
दक्षिण कोलकाता से माकपा उम्मीदवार सायरा शाह हलीम, डीवाईएफआई नेता मीनाक्षी मुखर्जी तथा स्थानीय कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार के लिए कालीघाट के हरीश चटर्जी स्ट्रीट पहुंची। जहां पुलिस ने धारा 144 लागू होने का तर्क देकर माकपा के अभियान को रोक दिया। इस पर डीवाईएफआई नेता मीनाक्षी मुखर्जी एवं माकपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों की पुलिस से तीखी नोकझोंक एवं धक्का-मुक्की हुई। जिससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया।
कार्यकर्ताओं ने इलाके में जाकर पर्चे बांटने व मतदाताओं से बात करने देने का अनुरोध किया लेकिन पुलिस नहीं मानी।
पुलिस का कहना है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निवास स्थान कालीघाट के हरीश चटर्जी स्ट्रीट में धारा 144 लागू है। इसलिए वहां राजनीतिक सभाएं करने की अनुमति नहीं दी जा सकती।
डीवाईएफआई नेता ने कहा, ”जो मुख्यमंत्री पूरे बंगाल में लोकतंत्र स्थापित करने की बात करती हैं, उनके ही पड़ोस में उन्हें लोकतांत्रिक तरीके से प्रचार करने से रोका जा रहा है।
उन्होंने सवाल किया कि मुख्यमंत्री के इलाके में प्रचार क्यों नहीं किया जा सकता?’ आयोग सो रहा है। बार-बार कॉल करने के बावजूद कोई मदद नहीं मिली। अंततः सायरा शाह हलीम चुनाव प्रचार नहीं कर सकीं।
उल्लेखनीय है कि एक जून को बंगाल में अंतिम यानी सातवें चरण का मतदान होने वाला है।