कोलकाता, 25 जुलाई। चर्चित कवि और वरिष्ठ पत्रकार राहुल पुरकायस्थ का निधन हो गया।

कोलकाता के एक निजी अस्पताल में शुक्रवार दोपहर उन्होंने अंतिम सांस ली। 1964 में जन्मे राहुल शब्दों की दुनिया में समर्पिता साधना के प्रतीक माने जाते थे।

बीते 22 जुलाई से उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी थी। स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टरों ने पेसमेकर लगाने का फैसला किया, लेकिन सैप्सिस के तेजी से फैलने के कारण शरीर के छह अंग काम करना बंद कर चुके थे। इलाज के दौरान ही शुक्रवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।

कविता और पत्रकारिता – दोनों में समान रूप से दक्ष राहुल 1980 के दशक से कविताएं लिख रहे थे और उनके करीब 20 कविता-संग्रह प्रकाशित हुए। पत्रकार के रूप में उन्होंने कुछ जाने माने समाचार चैनलों के जरिए कई वर्षों तक अपनी सेवायें दी।