
मुंबई, 30 अप्रैल । भारत के पहले वैश्विक ऑडियो-विजुअल और मनोरंजन (वेव्स) शिखर सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक मई को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में करेंगे। महाराष्ट्र सरकार इस वेव्स सम्मेलन की मेजबानी कर रही है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, उद्योग मंत्री उदय सामंत और सांस्कृतिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री आशीष शेलार इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। यह जानकारी वैश्विक ऑडियो-विजुअल और मनोरंजन (वेव्स) के प्रवक्ता ने दी है।
वेव्स के अनुसार, बांद्रा कुर्ला कॉम्लेक्स में आयोजित इस कार्यक्रम में “कनेक्टिंग क्रिएटर्स, कनेक्टिंग कंट्रीज” विषय पर आयोजित चार दिवसीय शिखर सम्मेलन में भारत को मीडिया, मनोरंजन और डिजिटल नवाचार के वैश्विक केंद्र के रूप में प्रदर्शित किया जाएगा। रचनात्मकता, प्रौद्योगिकी और प्रतिभा को एकीकृत करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप, वेव्स 2025 में फिल्म, ओटीटी, गेमिंग, कॉमिक्स, डिजिटल मीडिया, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, एवीजीसी-एक्सआर प्रसारण और नई प्रौद्योगिकियां शामिल होंगी। यह भारत के मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र की ताकत का चौतरफा प्रदर्शन होगा। अनुमान है कि इस पहल से 2029 तक 50 बिलियन डॉलर मूल्य के बाजार के द्वार खुल जायेंगे।
यह शिखर सम्मेलन पहली बार होगा जब वैश्विक मीडिया वार्ता (जीएमडी) मुम्बई में आयोजित की जाएगी। इसमें 25 देशों के मंत्री भाग लेंगे और यह वैश्विक मीडिया क्षेत्र में भारत की भागीदारी में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर होगा। वेव्स बाज़ार, एक वैश्विक ई-बाज़ार है, जिसमें 6,100 से अधिक खरीदार, 5,200 विक्रेता और 2,100 परियोजनाएं होंगी, जो स्थानीय और वैश्विक स्तर पर बेहतरीन व्यापार और नेटवर्किंग के अवसर प्रदान करेंगी।
इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री क्रिप्टोस्फीयर का दौरा करेंगे और “क्रिएट इन इंडिया” पहल के तहत चुने गए रचनात्मक कलाकारों के साथ बातचीत करेंगे। इसके अलावा वे इंडिया पैवेलियन, महाराष्ट्र पैवेलियन का भी दौरा करेंगे। इस प्रतियोगिता के लिए एक लाख से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया। वेव्स 2025 सम्मेलन में 90 से अधिक देश, 10,000 प्रतिनिधि, 1,000 कलाकार, 300 से अधिक कंपनियां और 350 से अधिक स्टार्टअप शामिल होंगे। शिखर सम्मेलन में 42 मुख्य सत्र, 39 विशेष सत्र और 32 मास्टरक्लासेस होंगे, जिनमें प्रसारण, इन्फोटेनमेंट, एवीजीसी-एक्सआर फिल्म्स और डिजिटल मीडिया जैसे विविध क्षेत्रों को शामिल किया जाएगा।