सीतापुर, 05 मई, । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को यहां कहा कि मैं गारंटी के साथ आपसे वादा करता हूँ कि अपने शरीर का कण-कण एवं क्षण-क्षण आपकी सेवा में लगाऊंगा। मेरा अपना कोई परिवार नहीं है, मेरा परिवार भी आप हैं और मेरे वारिस भी आप हैं। मेरा भारत मेरा परिवार है। जैसे परिवार का कोई मुखिया अपने वारिस के लिए दिन-रात काम करता है, वैसे ही आप मेरे वारिस हैं। मैं आपको कुछ देकर जाना चाहता हूं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धौरहरा लोकसभा अंतर्गत हरगांव कस्बे में आयोजित चुनावी रैली में अपने आप को जनता से भावनात्मक रूप से जोड़ते कि अगले 5 वर्ष के लिए मैं आपसे आशीर्वाद मांगने आया हूं। जनता ईश्वर का रूप होती है। ईश्वर तभी आशीर्वाद देते हैं जब आप कोई संकल्प लेकर प्रभु के चरणों में जाते हैं। पीएम मोदी ने जनता को यह बताने की कोशिश की कि क्षेत्र एवं देश का विकास करने में मोदी कहीं से भी पीछे नहीं हैं।

लखीमपुर व सीतापुर की जनता की नब्ज टटोलते हुए उन्होंने इन दोनों जनपदों को यूपी में चीनी का कटोरा बताया। मोदी ने कहा कि सपा सरकार में गन्ना किसानों के जीवन में कड़वाहट घोल दी थी। योगी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने इन कमियों को दूर करने का प्रयास किया है। सपा, बसपा के समय गन्ना किसानों का बकाया चुका दिया गया है। योगी सरकार ने 7 वर्ष में उससे ज्यादा पैसा दिया है। उन्होंने कहा कि सीतापुर, लखीमपुर धौरहरा के किसानों को किसान सम्मान निधि का भरपूर लाभ मिला है। क्षेत्र में केले की खेती का हब बने सरकार इसका प्रयास कर रही है।

कांग्रेस पर जोरदार हमला

कांग्रेस पर हमलावर होते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 के पहले 10 वर्ष आपने कांग्रेस का शासन देखा। देश व प्रदेश का बुरा हाल कर रखा था। देश की एजेंसियों को आतंकी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने दी जाती थी। आतंकी खुलेआम धमकी देते थे। सरकार आतंकवादियों से मुकदमे भी वापस लेती थी। अफसरों को दबाया जाता था। यहां तक की हाईकोर्ट को भी कठोर टिप्पणी करनी पड़ी थी। कोर्ट ने तब पूछा था कि क्या आतंकवादियों को पद्म विभूषण दिया जाएगा ?

उन्होंने तुष्टिकरण की राजनीति पर हमला बोला। उन्होंने सपा, बसपा, कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि तुष्टिकरण उनकी मजबूरी बन गई है। पिछले 10 साल में गरीबों के दरवाजे पर मोदी सरकार की योजना पहुंच रही है। यह लोग धर्म विशेष की राजनीति कर रहे हैं। एससी, एसटी, ओबीसी को हर योजना का लाभ पहुंच रहा है। मुस्लिम समाज इंडी गठबंधन से छिटक चुका है। एससी ओबीसी हमारे साथ आ चुका है। सबका साथ सबका विकास पर मेरी सरकार काम कर रही है।

मुसलमानों के हित की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के उन्हें मिल रहा है। मुस्लिम समाज भी यह समझ रहा है। परंतु कांग्रेस के लोग उनमें फूट डालकर भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। मुस्लिम समाज भी अब कांग्रेस गठबंधन से छिटक चुका है।

कांग्रेस के घोषणा पत्र पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि इनका घोषणा पत्र मुस्लिम लीग की छाप वाला है। कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। डॉ. आंबेडकर, नेहरू सहित विभिन्न महापुरुषों ने कहा था कि भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा परंतु कांग्रेस धर्म के आधार पर आरक्षण देने में लगी है।

आरक्षण पर मोदी ने कहा यादव, कुर्मी, लोधी, कुशवाहा, सहित अन्य पिछड़े समाज व दलित समाज का कांग्रेस हक लूटने की कोशिश करेगी। जनता को उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि जब तक मोदी जिंदा है संविधान पर इनकाे कोई भी खेल नहीं खेलने दूंगा। धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देने दूंगा। एससी एसटी ओबीसी का आरक्षण चोरी नहीं होने दूंगा।

कांग्रेस पर हमलावर होते हुए मोदी ने कहा कि उनकी नजर आपकी संपत्ति पर भी है। मैंने कांग्रेस वालों के दिमाग का एक्सरे कर लिया है। आपके हक के लिए मोदी दीवार बनकर खड़ा है। रैली में भारी जन समूह को देखकर उन्होंने कहा कि इसका जवाब हर बूथ पर भाजपा को वोट दे कर देना है।

सपा बसपा कांग्रेस अन्य दल 370 को वापस लाने की बात कर रहे हैं। इन लोगों ने पिछड़े समाज का हक छीना है। 370 को वापस लाने की चर्चा करते हुए कहा कि सपा कांग्रेस वाले लोग बताओ राम मंदिर पर भी क्या अस्पताल बनवा दोगे? क्या काशी विश्वनाथ मंदिर पर भी बुलडोजर चलवा दोगे?

मोदी ने कहा कि अभी बहुत काम करने वाला हूं। आपसे हर विकास कार्य के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं। सीतापुर प्रत्याशी राजेश वर्मा, धौरहरा प्रत्याशी रेखा वर्मा, लखीमपुर के अजय मिश्रा टेनी को विजयी बनाने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि इनको दिया हुआ वोट सीधे मुझे जाएगा।

मंच पर प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, जेपीएस राठौर, सीतापुर जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला, लखीमपुर जिला अध्यक्ष सुनील सिंह, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री व विधायक गण सहित अन्य कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।