उदयपुर, 20 जनवरी। पूर्व उपमुख्यमंत्री व कांग्रेस के युवा नेता सचिन पायलट ने शनिवार को कहा कि इंडिया गठबंधन की सक्रियता और एकजुटता से पीएम मोदी भी घबराए हुए हैं। आने वाले लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को सकारात्म परिणाम प्राप्त होंगे।
पायलट शनिवार सुबह यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के सभी दल एकजुट होकर सामंजस्यता बनाकर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने पूरे देश की यात्रा की और अब भी कर रहे हैं और आम जन की बात सुन रहे हैं। मणिपुर में डबल इंजन सरकार के बावजूद कोई परिणाम नजर नहीं आ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि टिकट वितरण में अनुभव का अपना महत्व है, किन्तु युवाओं को भी मौका दिया जाना चाहिए।
उन्होंने राजस्थान में राज्यपाल के अभिभाषण पर कहा कि अभिभाषण में पिछली कांग्रेस सरकार को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश की गई। जबकि, अब राजस्थान में डबल इंजन की सरकार है तो नई भाजपा सरकार को कुछ करके दिखाना चाहिए। महंगाई कंट्रोल से बाहर है। उस पर भाजपा बोल नहीं रही है।
पायलट ने कहा कि राजस्थान में पहली बार दलित समाज से प्रतिपक्ष का नेता बनाया गया है। डोटासरा को दुबारा अध्यक्ष बनाया गया है। हम सब उनके साथ मिलकर काम करेंगे। पायलट ने सवाल उठाया कि सदन में पहली बार प्रतिपक्ष के 147 सांसदों को निलम्बित किया गया, जबकि संसद में जो लोग गैस लेकर कूदे थे, वे उस पर चर्चा और जांच की मांग कर रहे थे। इस बात पर कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है कि आरोपित जिस सांसद के नाम पर पास बनवाकर अंदर आए थे, उनके खिलाफ क्या कार्रवाई किया जाना प्रस्तावित किया गया है।
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं जाने की बात पर पायलट ने कहा कि भाजपा ने इसका विशुद्ध राजनीतीकरण कर दिया है। कौन किस मंदिर में कब जाएगा, यह निजी विषय होता है, कोई किसी से पूछकर नहीं जाएगा।
उदयपुर दौरे के दौरान पायलट पूर्व विधायक स्व. गजेन्द्र सिंह शक्तावत की पुण्यतिथि के कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने शक्तावत की स्मृति में एमबी कॉलेज उदयपुर में बने द्वार का उद्घाटन किया। इस दौरान पूर्व विधायक प्रीति गजेन्द्र शक्तावत, पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास, पूर्व मंत्री एवं विधायक अर्जुन बामणिया, पूर्व सांसद रघुवीर मीणा, मावली विधायक पुष्कर डांगी आदि मौजूद रहे।