
नई दिल्ली, 2 अगस्त । केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना को देश के किसानों के लिए वरदान बताया है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत किसानों को लगातार आर्थिक सहायता दी जा रही है, जिससे उनकी आजीविका में सुधार हुआ है।
गडकरी ने शनिवार को अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि पीएम किसान योजना किसान कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वाराणसी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पीएम-किसान योजना की 20वीं किस्त जारी की। इस दौरान देश भर के 9.7 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में सीधे 20,500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि हस्तांतरित की गई। इस धनराशि के साथ ही अब तक इस योजना के अंतर्गत कुल 3.90 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि किसानों को दी जा चुकी है।
गडकरी ने कहा कि इस कल्याणकारी योजना से किसानों की आर्थिक सक्षमता के साथ उनकी जिंदगी बदल रही है। यह किसान कल्याण और कृषि समृद्धि के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत भारत सरकार पात्र किसानों को प्रति वर्ष छह हजार रुपये की वित्तीय मदद देती है। यह सम्मान राशि तीन समान किस्तों में प्रत्येक बार दो-दो हजार रुपये सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजी जाती है। इस प्रक्रिया से किसानों को बिचौलियों से मुक्त, पारदर्शी और समय पर सहायता मिलती है, जिससे वे खेती-किसानी संबंधी खर्चों में आसानी से उपयोग कर सकें।