नई दिल्ली, 15 जून । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में भूकंप पीड़ितों की याद में बने संग्रहालय  के यूनेस्को के प्रिक्स वर्सेल्स पुरस्कार के लिए चयनित होने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह मानवीय लचीलेपन और साहस की भी याद दिलाता है।

यूनेस्को ने प्रतिष्ठित प्रिक्स वर्सेल्स पुरस्कार के लिए भुज के स्मृतिवन भूकंप स्मारक संग्रहालय सहित सात सबसे खूबसूरत संग्रहालयों को चयनित किया है। भुज के स्मृतिवन भूकंप स्मारक संग्रहालय को वर्ष 2001 के विनाशकारी भूकंप में मारे गए लोगों की याद में मनाया गया था।

प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को यूनेस्को के प्रिक्स वर्सेल्स के पोस्ट पर प्रतिक्रया देते हुए पोस्ट किया कि कच्छ में स्मृतिवन उन लोगों के लिए एक श्रद्धांजलि है, जिन्हें हमने 2001 के दुखद भूकंप में खो दिया था। यह मानवीय लचीलेपन और साहस की भी याद दिलाता है। खुशी है कि इस संग्रहालय को प्रिक्स वर्सेल्स म्यूजियम 2024 के लिए विश्व चयन में जगह मिली है।