
नई दिल्ली, 26 मार्च। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेपक टाकरा विश्वकप 2025 में भारतीय सेपक टाकरा दल को उनके अभूतपूर्व प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए पहला स्वर्ण पदक लाने पर टीम की सराहना की।
प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को एक्स पोस्ट में कहा, “सेपक टाकरा विश्वकप 2025 में शानदार खेल के प्रदर्शन के लिए हमारे दल को बधाई। यह दल 7 पदक लेकर आया है। पुरुषों की रेगु टीम ने भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। यह शानदार प्रदर्शन वैश्विक सेपक टकरा के खेल में भारत के लिए आशाजनक भविष्य का संकेत देता है।”
उल्लेखनीय है कि पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में सेपक टाकरा विश्वकप 2025 में भारत की पुरुष रेगु टीम ने मंगलवार को स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया। भारत ने फाइनल में जापान पर 2-1 से जीत हासिल की।