क्रशर प्लांट

खूंटी, 25 दिसंबर । प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) ने एक बार फिर जिले में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का प्रयास किया है। पीएलएफआई के चार अज्ञात उग्रवादियों ने बुधवार की रात में सदर थाना क्षेत्र के डुगड़गिया स्थित मेसर्स नितेश शारदा क्रशर प्लांट में घुसकर फायरिंग की और वहां मौजूद लोगों को संगठन के नाम पत्र देते हुए 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी। लेवी नहीं देने पर कार्रवाई करने की धमकी दी गई है। यह पत्र पीएलएफआई के जोनल सदस्य राजेश यादव के नाम से जारी किया गया है।

घटना की पुष्टि करते हुए खूंटी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वरुण रजक ने गुरुवार को बताया कि सूचना मिलने के बाद वे थाना प्रभारी मोहन कुमार और सशस्त्र बल के जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने क्रशर प्लांट में मौजूद कर्मियों से पूछताछ की और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मामले को गंभीरता और संवेदनशीलता से लेते हुए पुलिस जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

उल्लेखनीय है कि 21 दिसंबर को पीएलएफआई और भारतीय जनमुक्ति मोर्चा की ओर से संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर संगठन के विस्तार की घोषणा की गई थी, जिसमें राजेश यादव को खूंटी का जोनल सदस्य बनाए जाने की जानकारी दी गई थी।

डुगड़गिया स्थित क्रशर प्लांट में हुई फायरिंग के बाद प्लांट कर्मियों के साथ ही व्यापारियों और आम लोगों में दहशत व्याप्त है। लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं।