बांकुड़ा, 09 मार्च । आलू की कटाई कर घर लौट रहे 25 मजदूर बांकुड़ा जिले के इंदस इलाके में हुई सड़क दुघर्टना में घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये सभी बांकुड़ा जिलांतर्गत कोतुलपुर के देशड़ा इलाके से घर लौट रहे थे। उसी समय लालकी गांव से सटे कोतुलपुर-इंदास सड़क पर शनिवार रात एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिसमें करीब 25 श्रमिक घायल हो गये। घटना की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।