कोलकाता, 27 अक्टूबर।  पश्चिम बंगाल में डेंगू से पीड़ित एक स्नातकोत्तर मेडिकल छात्र की एसएसकेएम अस्पताल में शुक्रवार सुबह उपचार के दौरान मौत हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पीड़ित का नाम अनिमेष माची था जो कि एसएसकेएम अस्पताल का ही छात्र था ।

उनके रक्त में प्लेटलेट कम होने के बाद उन्हें पिछले दो दिनों से वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था और शुक्रवार को सुबह लगभग 06.30 बजे उनकी मौत हो गई।

आर्थोपेडिक विभाग के पीजी छात्र को पिछले कुछ दिनों से बुखार होने के बाद भर्ती कराया गया था, लेकिन पिछले 48 घंटों में उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें वेंटिलेशन सपोर्ट पर रखा गया। उनके निधन से पहले आज तड़के उन्हें तीन बार दिल का दौरा पड़ा।

गौरतलब है कि पिछले महीने दक्षिण कोलकाता के एक अस्पताल में तीन दिनों तक संक्रमण से जूझने के बाद 28 वर्षीय एक चिकित्सक की डेंगू से मृत्यु हो गई।