
Family or child trust fund concept : The image depicting grantor establishes a trust fund to provide financial security to an individual e.g. grandchild
कोलकाता, 04 सितंबर । पश्चिम बंगाल को जीवन बीमा प्रसार की दृष्टि से देश के सबसे संभावनाशील राज्यों में गिना गया है। इंश्योरेंस अवेयरनेस कमेटी और मार्केट रिसर्च प्लेटफॉर्म कांतार द्वारा किए गए एक हालिया अध्ययन में यह निष्कर्ष सामने आया है।
अध्ययन के अनुसार, राज्य में जीवन बीमा को लेकर 100 प्रतिशत जागरूकता दर्ज की गई है। बंगाल के लोग पारिवारिक मूल्यों में गहराई से जुड़े हुए और आर्थिक दृष्टि से सतर्क पाए गए हैं। रिपोर्ट बताती है कि 94 प्रतिशत लोग करियर से अधिक परिवार को महत्व देते हैं, जो सभी सर्वेक्षित राज्यों में सबसे अधिक है। इसके अलावा 88 प्रतिशत लोग भविष्य की योजनाएं पहले से बनाने को तरजीह देते हैं, जबकि 90 प्रतिशत लोग सफलता के लिए सोचे-समझे जोखिम उठाने में विश्वास रखते हैं।
सर्वे में यह भी सामने आया कि 93 प्रतिशत लोग महत्वपूर्ण वित्तीय फैसले लेने से पहले परिजनों या विशेषज्ञों से परामर्श करते हैं, जो उनकी संतुलित और सूझबूझ भरी आर्थिक सोच को दर्शाता है।
इंश्योरेंस अवेयरनेस कमेटी की चेयरपर्सन कमलेश राव ने कहा कि पश्चिम बंगाल एक भावनात्मक रूप से जुड़ा और आर्थिक रूप से सतर्क बाजार है। यहां जीवन बीमा को दीर्घकालिक सुरक्षा कवच के रूप में गहरा विश्वास प्राप्त है। राज्य में बीमा प्रसार को और मजबूत करने की अपार संभावनाएं मौजूद हैं।
कमेटी ने हाल ही में ‘सबसे पहले लाइफ इंश्योरेंस 2.0’ अभियान शुरू किया है, जिसका उद्देश्य राज्य में जागरूकता को गहरा करना और टर्म प्लान, सेविंग्स प्लान जैसे उत्पादों को सरल तरीके से लोगों तक पहुंचाना है। इसके लिए क्षेत्रीय कहानियों, मीडिया एंगेजमेंट और शिक्षा संबंधी पहल का सहारा लिया जाएगा।