कोलकाता, 14 मई । पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में चार स्थानीय महिलाओं की गिरफ्तारी के खिलाफ लोगों ने लगातार दूसरे दिन विरोध प्रदर्शन किया। सोमवार को भी लोगों ने सड़कों पर उतरकर नारेबाजी की थी । उन्होंने भाजपा से जुड़ी चार महिलाओं की रिहाई की मांग करते हुए बागड़ीपाड़ा इलाके में प्रदर्शन किया। इलाके की महिलाओं ने हाथों में लाठियां लेकर रात भर पहरा दिया।
इसके पहले इन चार महिलाओं की गिरफ्तारी पर आपत्ति जताते हुए लोगों ने संदेशखाली के बरहमाजूर इलाके में टायरों में आग लगाकर एक सड़क को अवरुद्ध कर दिया था। उन्होंने भाजपा के नेताओं की छवि खराब करने के लिए प्रसारित किए गए वीडियो के खिलाफ भी विरोध प्रदर्शन किया था।
स्थानीय महिलाओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके साथ मारपीट की। एक सूत्र ने बताया कि गिरफ्तार महिलाओं को सोमवार को एक स्थानीय अदालत ने चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। उल्लेखनीय है कि स्थानीय विधायक समेत टीएमसी नेताओं के साथ कथित तौर पर धक्का-मुक्की करने के आरोप में भाजपा से जुड़ीं उक्त चार महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया था जिसके खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।