
पूर्वी सिंहभूम, 26 अगस्त । जमशेदपुर के सोनारी स्थित डोबो ब्रिज पर मंगलवार को एक युवती ने स्वर्णरेखा नदी में छलांग लगाने की कोशिश की। स्थानीय लोगों की सूझबूझ और तत्परता से युवती को बचा लिया गया। उसे काफी समझाने के बाद शांत कराया गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को अपनी अभिरक्षा में लेकर पूछताछ शुरू की। अभी तक उसकी पहचान और खुदकुशी की कोशिश के कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि युवती अपने परिवार से प्रताड़ित होकर खुदकुशी करने आयी थी। राहगीरों की नजर उस पर पड़ गई और उसे बचा लिया गया।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीनों में डोबो ब्रिज से इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।