हुगली, 24 अगस्त । पूर्व रेलवे के हावड़ा-तारकेश्वर शाखा के कामरकुंडु रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह लोकल ट्रेन के डिब्बे के नीचे से धुआं उठता देख ट्रेन में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकल ट्रेन हावड़ा से तारकेश्वर जा रही थी। कामरकुंडु स्टेशन पर ट्रेन के एक डिब्बे के नीचे से धुआं निकलता देखा गया।
इसके बाद रेलकर्मियों ने मौके पर जाकर यांत्रिक खराबी को दुरुस्त किया। इस दौरान लोकल ट्रेन करीब आधे घंटे तक कामारकुंडु स्टेशन पर खड़ी रही। बाद में ट्रेन करीब 11 बजे तारकेश्वर पहुंची।
रेलवे सूत्रों के मुताबिक ब्रेक से निकली लौ से धुआं निकल रहा था। रेलवे मेंटेनेंस स्टाफ ने तुरंत खराबी को ठीक कर लिया। ट्रेन 20 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही। यांत्रिक खराबी दूर करने के बाद ट्रेन तारकेश्वर के लिए रवाना हो गयी।
दरअसल, पिछले कुछ दिनों में कई जगहों पर बार-बार ट्रेन हादसे हो रहे हैं। इस कारण ट्रेन के डिब्बे के नीचे धुआं देखकर दहशत फैल गई।